Tuesday, 30 April 2019

TGT ARTS

हिमाचल प्रदेश के TGT ARTS के SOLVED PAPER IN HINDI
पिछली बार जो टीजीटी आर्ट्स का कमीशन हुआ था बहुत कठिन था यदि हम देखें की 2017 में जो क्वेश्चन हुआ था मैं बहुत आसान था यदि हम दोनों कमीशंस की कट ऑफ चेक करें पाएंगे की बहुत अंतर है दोनों में जो 2017 का कमीशन था उसमें 160 अंक जिसने 200 में से प्राप्त किए थे उसकी टीजीटी आर्ट्स के रूप में नियुक्ति हो गई थी और यदि हम 2018 का कमीशन देखें तो जिसके कुल इंटरव्यू सहित अंक 125 थे उसने कमीशन में टॉप किया था तो यह बहुत बड़ा अंतर हम देखते हैं इसका मुख्य कारण यही है की जो 2018 टीजीटी आर्ट्स कमिशन था बहुत कठिन था इसीलिए दोनों की कटऑफ में बहुत अंतर था इस बार भी यदि मिशन टफ आता है तो कट ऑफ मैं भी अंतर दिखाई देगा टीजीटी आर्ट्स और जेबीटी का 2019 का कमीशन मई महीने में होने जा रहा है इसके लिए रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं यदि कोई अभ्यर्थी अपना वृक्षा के अंदर चेंज बदलना चाहे तो वह एक आयोग को प्रार्थना पत्र लिखें की उसका परीक्षा केंद्र क्यों चेंज किया जाए उस का कारण उस प्रार्थना पत्र में लिखित होना आवश्यक है फिर भी यह आवश्यक नहीं है की यदि किसी ने प्रार्थना पत्र आयोग को दिया है तो आयोग इस पर विचार करेगा और इस प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करेगा यदि उनके अनुसार कारण वंचित हो तो वह परीक्षा केंद्र बदल देते हैं अन्यथा नहीं बदलते हैं

No comments:

Post a Comment