सिख धर्म गुरु
सिखों के पहले धर्मगुरु गुरु नानक देव थे जिनका जन्म पाकिस्तान के ननकाना साहिब में हुआ था गुरु नानक देव ने आदि ग्रंथ की स्थापना की थी
सिखों के दूसरे धर्म गुरु गुरु अंगद देव थे जिन्होंने गुरमुखी लिपि के जनक के रूप में जाने जाते हैं
सिखों के तीसरे धर्म गुरु गुरु अमरदास थे जिन्होंने धर्म के प्रसार के लिए 22 गद्दी ओ की स्थापना की
सिखों के चौथे गुरु गुरु रामदास थे जिन्होंने अमृतसर शहर की स्थापना की थी मुगल बादशाह अकबर ने यह जमीन अर्थात अमृतसर शहर उन्हें भिंड शुरू हुई थी
सिक्खों के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव थे जिन्होंने स्वर्ण मंदिर की स्थापना की जिसे श्री हरमंदिर साहिब भी कहते हैं
सिक्खों के छठे गुरु गुरु हरगोविंद थी जिन्होंने अकाल तख्त की स्थापना की और सिखों को एक सैनिक जाति के रूप में बदला
सीखो के साथ में गुरु गुरु हर राय थे
सिखों के 8 वें ग्रुप गुरु हरकिशन थे
सिखों के 9 गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह
सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के जिन्होंने 13 अप्रैल 16 99 में खालसा पंथ की स्थापना की थी यह अंतिम सिख गुरु थे
गुरु गोविंद सिंह के बाद सिख सेना की कमान बंदा बहादुर ने संभाली
No comments:
Post a Comment