Saturday, 18 March 2023

 

 

SARASWATI COACHING ACADEMY   Sarkaghat   Near GDC Sarkaghat

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स

1. विश्व नींद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?

(A) 15 मार्च

(B) 17 मार्च

(C) 18 मार्च

 

(D) 20 मार्च

(C) विश्व नींद दिवस हर साल 18 मार्च को मनाया जाता है। विश्व नींद दिवस नींद का उत्सव है और नींद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्रवाई करने का आह्यान है, जिसमें चिकित्सा, शिक्षा, सामाजिक पहलू और ड्राइविंग शामिल हैं। इसका आयोजन वर्ल्ड स्लीप

डे कमेटी ऑफ द वर्ल्ड स्लीप माध्यम से समाज पर नींद की समस्याओं के बोझ को कम करने के उद्देश्य से किया जाता है।

2. हाल ही में चौथी एशियाई खो खो चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जाएगा ?

(A) गोवा

(B) असम

(D) ओडिशा

(C) मध्यप्रदेश

(B) हाल ही में चौथो पुरुष और महिला वर्ग की एशियाई खो खो चैंपियनशिप के चौथे सत्र का आयोजन 20 से 23 मार्च तक असम में होगा। बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के तामुलपुर

में आयोजित होने वाले चार दिवसीय टूर्नामेंट में 12 देशों के 800 से अधिक खिलाड़ी ओर अधिकारी भाग लेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया जाएगा।

3. भारत का पहला जियोलॉजिकल पार्क कहां स्थापित किया जाएगा ?

(A) राजस्थान

(B) हरियाणा

(C) मध्यप्रदेश

(D) बिहार

(C) मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में नर्मदा नदी के तट पर देश के पहले जियो पार्क की स्थापना को मंजूरी मिल गई है। जबलपुर के भाजपा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि केंद्रीय खान मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। यह पार्क जबलपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित लन्हेटा गांव में बनेगा।

4. हाल ही में भारत के ट्रैप शूटर पृथ्वीराज तोंडाइमन ने ISSF विश्वकप में कौनसा पदक जीता है ?

(A) कांस्य

(B) रजत

(C) स्वर्ण

| (D) इनमें से कोई नहीं

(A) ट्रैप शूटर पृथ्वीराज टॉडिमन ने कतर के दोहा में जारी ISSF शॉटगन विश्व कप 2023 में कांस्य पदक जीता। यह कतर की राजधानी के लुसैल शूटिंग कॉम्प्लेक्स में चल रहे ISSF विश्व कप में भारत का पहला पदक था । पृथ्वीराज टोंडिमन चार मैन मेडल से दो मैन गोल्ड मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने के रास्ते पर थे, लेकिन अपने आखिी पांच शॉट में से तीन में चूकने के बाद 20/25 अंकों के साथ उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

5. सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी का ऑस्कर पुरस्कार 2023 किसने प्रदान किया गया है ? \

(A) होल्ड माई हैंड (B) एवरोथिंग एवरीवेयर ऑल एट बन्स (D) लिफ्ट मी अप

(C) नाडू नाटू

(C) सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी का ऑस्कर पुरस्कार 2023 नाटू नाट्टू को प्रदान किया गया है।

इस गाने में टेल इट लाइक ए वुमन के अप्लॉज, टॉप गनः फॉरएवर के लिफ्ट मी अप और यह जीवन है जैसे गानों को पछाड़ना था। ऑस्कर को गीतकार चंद्रबोस ओर संगीतकार कीरवानी ने स्वीकार किया।

| Address : Near Govt. Degree College, Sarkaghat Contact : 70183-64496

No comments:

Post a Comment